एक बेहतर दुनिया के लिए यह बेहद जरूरी है कि हम अपने इतिहास के सबसे प्रेरणादायक पक्षों से जरूरी प्रेरणा ओर सीख लेते रहे ! यह मानना हैं इस पुस्तक के वरिष्ठ लेखक भारत डोगरा हैं ! आजादी के दीवानो की दास्तान पुस्तक को चार लेखकों: प्रोफेसर जगमोहन, रेशमा भारती, मधु डोगरा, ओर भारत डोगरा ने मिलकर लिखा है ! इस में महान स्वतंत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह , खान अब्दुल गफ्फर खान , गणेश शंकर विद्यार्थी , श्रीदेव सुमन , बिरसा मुंडा , सुभद्रा कुमारी चौहान, आजादी की लड़ाई में शहीद हुई महिलाएं जरा याद करो कुर्बानी के तहत उनके जीवन और विचारो को प्रस्तुत किया है ! आजादी की लड़ाई के घटनाक्रमों को सिलसिलेवार, बेहद ही सटीक और सुरुचिपूर्ण तरिके से पाठको तक पहुंचाने का प्रयास किया है ! पुस्तक के संयोजक भारत डोगरा का मानना है कि इस को लिखने का उददेश्य मौजूदा समय में नई पीढ़ी के प्रेरणा स्तोत्र के रूप में इन स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और विचारो को प्रतिष्ठित किया जा सके! पुस्तक की प्रस्तुति में प्रत्येक सेनानी के जीवन परिचय से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष और शहादतका विस्तार और गहनता से अध्ययन कर के बेहद ही सार्थक जानकारी ओर सामग्री पाठको तक पहुंचाई गयी है! क्रन्तिकारी महिलाओं में कई नाम तो परिचय के मोहताज नहीं है पर कई ऐसी महिलाएँ भी रही जो गुप्त तौर पर काम कर के आजादी के संघर्ष में शहीद हुई उनके बारे में जानना भी दिलचस्प है ! इस में दो राय नहीं है कि यह पुस्तक आजादी की लड़ाई के संघर्ष ओर उससे जुडी शहीदो की कहानी को संपूर्णता से पाठको तक पहुंचाती है ! सहज सरल भाषा से सुपाठ्य यह पुस्तक सभी के लिए प्रेरणा दायक साबित होगी!
Copyright 2022 VitastaPublishing. All rights Reserved Designed by CrissCross Solutions LLP.